UNCATEGORIZED
ऐसे पता करे आपका आधार असली है या नकली, इन आसान 5 स्टेप्स से करें पता

आपको बता दें कि आधार से संबंधित ऑनलाइन जानकारी के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना बेहद जरूरी है. आप अपने ईमेल पते और मोबाइल नंबर को सत्यापित कर सकते हैं जो रजिस्ट्रेशन के समय या नया आधार विवरण अपडेट के दौरान घोषित किया गया है. आधार ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए. अगर आपको आधार से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करना हो तो आपको इसके लिए टोल फ्री नंबर 1947 पर फोन करना होगा.
ऐसे चेक करें आधार कार्ड असली है या नकली
>> सबसे पहले आप आधार की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाएं.
>> यहां आपके सामने एक आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा तो आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा.
>> अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करें. उसके बाद डिस्प्ले में दिखाई दे रहे कैप्चा को इंटर करें.
>> अब वैरिफाई बटन पर क्लिक कर दें. अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको एक मैसेज मिलेगा जिसमें आपका आधार नंबर दिया होगा.
>> इसके साथ ही नीचे आपकी फुल डिटेल होगी. वहीं अगर नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा.