चंडीगढ़
CBI ने जगराओं के FCI गोदामों में तीसरी बार की छापामारी, कई घंटे पड़ताल के बाद रिकार्ड कब्जे में लिया

जगराओं। पंजाब के एफसीआइ गोदामों में सीबीआइ की छापामारी का सिलसिला जारी है। जगराओं मंडी में सोमवार को सीबीआइ ने तीसरी बार छापामारी की। इस दौरान दो टीमों ने जगराओं-मोगा नेशनल हाईवे पर बने बलजीत कांप्लेक्स और गांव मलक के पिग फार्म के गोदामों में छापामारी की गई। सीबीआइ की टीम में इस बार भी नए चेहरे शामिल थे। कई घंटे पड़ताल के बाद टीम रिकार्ड अपने साथ ले गई। हर बार छापामारी के लिए नई टीम आने से किसी बड़े घोटाले की चर्चा जोर पकड़ रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले सीबीआइ ने जगराओं के वेयरहाउस गोदामों और उसके बाद छह फरवरी को स्थानीय शिवम गोदामों में छापामारी कर चुकी है। जांच के दौरान किसी को भी गोदामों के अंदर आने नहीं दिया गया। अफसरों ने गोदाम के अधिकारियों से रिकार्ड कब्जे में ले लिया है। गोदाम में पड़े लाखों टन चावल की जांच की गई है। शाम के समय दोनों टीमों ने जगराओं में ही डेरा डाल दिया। संभावना जताई जा रही है कि मंगलवार को फिर से कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार टीमें मंगलवार को इन गोदामों से सैंपल लेंगी और उन्हें भी साथ ले जाएंगी।
Hi There,
Are you operating WordPress/Woocommerce or perhaps maybe you think to implement it at some point ? We currently offer around 2500 premium plugins and themes to download : https://shortmm.buzz/NigyP
Thank You,
Bradley