पंजाब
पंजाब में फिर रफ्तार पकड़ने लगा कोरोना, 15 की मौत, 389 लोग हुए पाजिटिव

चंडीगढ़। पंजाब में काेरोना वायरस फिर रफ्तार पकड़ रहा है। वैसे, यह राहत की बात है कि राज्य में अभी तक कोरोना के नए स्ट्रेन का कोई मामला सामने नहीं आया है लेकिन कोरोना फिर से विकराल रूप धारण कर रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना से 15 लोगों की मौत हो गए और 389 लोगों के काेरोना वायरस से संक्रमित हाेने की पुष्टि हुई।
काेरोना से संक्रमित होने वालों में 10 अध्यापकों व आठ बच्चे शामिल
प्रदेश सरकार की ओर से नियमों का पालन करवाने में बरती जा रही ढील और लोगों की ओर से मास्क न पहनने व शारीरिक दूरी का पालन न किए जाने के कारण हालात फिर विस्फोटक होने लगे हैं। केंद्र सरकार की टेस्टिंग और टीकाकरण को लेकर जारी की गई हिदायतों का भी गंभीरता के साथ पालन नहीं हो रहा।
पिछले 24 घंटे के दौरान पंजाब में कोरोना वायरस से 15 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 389 काेराेना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,769 हो गई है। मरने वालों में जालंधर के तीन लोग शामिल हैं। संक्रमण के नए मामलों में सर्वाधिक 54 जालंधर के ही हैं। मोहाली में 49, होशियारपुर में 38, लुधियाना व अमृतसर में 37-37 नवांशहर में 32 और कपूरथला में 26 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।